आजकल खांसी , जुकाम , बुखार फैल रहा है।
कोरोना (Corona) लौट रहा ऐसी खबरें आ रही हैं।
1. यह नुस्खा तुरंत आराम करेगा।
सितोफलादि चूर्ण 40ग्राम
त्रिकटू 10ग्राम
गोदन्ती भस्म 5ग्राम
अभ्रक भस्म 5ग्राम
प्रवाल पिष्टी 5ग्राम
यह जिनको कफ आता हो, खांसी हो।
अगर किसी को कफ नहीं निकल रहा तो प्रवाल पिष्टी ना मिलाकर कर उसकी जगह पर टंकण भस्म डाल कर दें।
2. मूलेठी + टंकण भस्म + त्रिकटू + अभ्रक भस्म शत्पुटी मिलाकर दे , शहद से चाटने के लिये।
बुखार है तो गिलोय + तूलसी पत्र + नीम पत्ती + हल्दी + गूङ डालकर काढ़ा दें।
3. बार बार छिकें आये , नाक बन्द हो तो हरिद्राखण्ड एक चम्मच दूध में उबालकर पिये। सरसों का तेल +अमृतधारा सम्मात्रा मिश्रित करके नाक में उंगली से लगा कर सुङकें (नास्य लें) ।
याद रखें – सर्वोत्तम हस्तनिर्मित, किसी भी ज्ञानी वैद्य की।

Leave a Reply