*आयुर्वेद का मल्टीविटामिन्स :*
🥥
सितोपलादि चूर्ण १०० ग्राम
+ आमलकी रसायन ५० ग्राम
+ शतावरी चूर्ण ५० ग्राम
+ मुलहठी का चूर्ण ५० ग्राम
+ पिपलामूल 30 ग्राम
इस सबको मिलाकर इसमें २५० ग्राम शहद मिला लें तो यह चटनी जैसा बन जाएगा.
अब आप इसे मरीजों को निर्भय हो कर दे सकते हैं।
इसे दिन में तीन बार एक-एक चम्मच दूध के साथ दीजिये….।
आप स्वयं देख लेंगे कि यह योग सिंथेटिक विटामिन्स व खनिजों के कैप्सूल से कहीं बेहतर परिणाम देता है।
कम से कम दो माह सेवन कराने से आश्चर्यजनक लाभ होता है….।
आयुर्वेदिक मल्टी-विटामिन
Comments
2 responses to “आयुर्वेदिक मल्टी-विटामिन”
-
Price ?
-
Rs 480 for 250 gram. Is for one month.
-
Leave a Reply to Shivnath Das Cancel reply